RNAR College फायरिंग मामले में 03 बदमाश हुआ गिरफ्तार, आपसी वर्चस्व को लेकर किया था फायरिंग
समस्तीपुर जिलें के RNAR College के गेट पर बुधवार 03 सितंबर की दोपहर में हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाश लड़कों के ग्रुप को चिन्हित करते हुए फायरिंग की घटना में संलिप्त तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बदमाशों कि पहचान नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी अर्पित कुमार उर्फ छोटे सरकार, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी गौतम कुमार और धुरलख का पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान के बाद की है।
घटना के दौरान बदमाशों ने कॉलेज गेट पर कई राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी थी। मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था। बता दें कि फायरिंग की घटना की सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल ने पुलिस को दी थी और कॉलेज गार्ड के आवेदन पर ही एफआईआर दर्ज की गई थी। पांच-छह बाइक सवार 10–12 बदमाशों ने कॉलेज के गेट पर खड़े गार्ड को डराने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।
पुलिस के अनुसार, छात्र संघ के चुनाव में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर यह फायरिंग की घटना हुई थी। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया है कि यह घटना शुभम कुमार ऊर्फ नोबिता ने इस फायरिंग की घटना की पटकथा तैयार की थी। उन्होंने बताया कि इसके ग्रुप में कई बदमाश सरीखे शामिल हैं। फायरिंग की घटना में संलिप्त करीब 10 बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।