समस्तीपुर में तेज हवा का कहर, साइकिल सवार व्यक्ति के ऊपर सूखा तार का पेड़ टूटकर गिरने से हुई मौत
समस्तीपुर जिलें के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़ सिसई गांव के पास शनिवार दोपहर में साइकिल से जा रहे पूर्व वार्ड सदस्य के ऊपर एक ताड़ का पेड़ टूट कर गिर गया, जिसके कारण दबकर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सिमरी वार्ड 07 निवासी रामनारायण महतो के रूप में कि गई है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि पूर्व वार्ड सदस्य रामनारायण महतो गढ़ सिसई चौक से साइकिल से अपने घर सिमरी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चल रही तेज हवा के कारण एक पुराना तार का पेड़ बीच से टूटकर रामनारायण महतो के ऊपर गिर गया। जब तक लोग उन्हें उठाकर अस्पताल भेजते उनकी मौत हो चुकी थी।
बताया गया है कि टूटकर गिरे ताड़ के पेड़ पर कुछ दिनों पहले आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे पेड़ कमजोर हो गया था। आज तेज हवा में वो टूटकर रामनारायण के ऊपर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ताड़ के पेड़ को काटकर उनके शरीर को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा बताया गया है कि पूर्व वार्ड सदस्य साइकिल से गढ़ सिसई चौक से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ताड़ का पेड़ टूट कर गिरने से यह हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई।