भगवानपुर देसुआ गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडा, घटना का विडियो वाइरल…
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से जमकर हुई मारपीट और तोड़फोड़। घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी डंडा और हैमर ड्रिलिंग मशीन लेकर तोड़फोड़ कर रहा है। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

प्रथम पक्ष के घायल पवन कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है कि दूसरे पक्ष की बहन ने अपने हिस्से की जमीन उनके नाम रजिस्ट्री कर दी थी। उन्होंने इस जमीन का दाखिल-खारिज कराकर उस पर बाउंड्रीवाल बनवा दिया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है जिस घर में तोड़-फोड़ कि गई है उसके सामने वाले घर के लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडों और हैमर ड्रिल मशीन से घर पर अटैक किया गया है।
दूसरे पक्ष के लोगों ने लोहे के रॉड, लाठी-डंडों और ड्रिल मशीन से घर के बाहर बनी बॉउन्ड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। इस हमले में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हुए है जिनमें से एक परिजन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना कि सूचना पर उजियारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले कि जांच कि है और दोषियों कि पहचान कि जा रही है। विडियो में दिख रहे लोगों को पहचान लिया गया है और जल्द ही उसको हिरासत में लिया जाएगा।







