समस्तीपुर में SH-88 पर कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक कि मौके पर हुई मौत
समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत SH-88 पर पांड पंचायत के नगरा चौक के निकट गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली जिले के अरनिया गांव निवासी रामानंद राय के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। वहीं मृतक दलसिंहसराय स्थित पशु चिकित्सालय में डेटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।

प्राप्त जानकारी अनुसार व्यक्ति रोज की तरह गुरुवार को भी अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान पांड पंचायत अंतर्गत नगरा चौक के पास अचानक तेज रफ्तार कंटेनर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद कंटेनर चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। सदमे में डूबा परिवार का रो-रोकर हालत खराब था। मृतक संतोष कुमार परिवार के इकलौते उपार्जक सदस्य बताए जा रहे हैं, जिससे उनके असमय निधन से घर में कोहराम मच गया है। वहीं घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अज्ञात कंटेनर और उसके चालक की पहचान का पता लगाने कि कोशिश कर रही है। इस दुखद हादसे ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि दलसिंहसराय पशु अस्पताल के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों को भी स्तब्ध कर दिया है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दोषी चालक को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।