AC कोच में बेटिकट यात्रा कर रही महिला और टीटीई के बीच हुई बहस का विडियो हुआ वाइरल, जानिए कौन है ये महिला…

AC कोच में बेटिकट यात्रा कर रही महिला और टीटीई के बीच हुई बहस का विडियो हुआ वाइरल। एक्सप्रेस ट्रेन की AC कोच में विंडो के सामने बैठी एक लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने की वजह है लड़की का बेटिकट सफर करना, जब TTE टिकट की मांग करते हैं तो उस लड़की का TTE से खूब बहस होता है।

Khusboo Mishra

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के TTE लगातार एक लड़की से टिकट दिखाने के लिए कह रहे हैं। लड़की बार-बार कहती है “आप मुझे परेशान कर रहे हैं” लेकिन TTE अपना रुख नहीं बदलते और कहते हैं “बिहार सरकार की सरकारी मास्टर हैं, फिर भी आप टिकट नहीं लेती हैं, चलती बिना टिकट के हो”

दूसरा वीडियो में लड़की कह रही: मूरी काट देब

थोड़ी देर तक बहस होने के बाद लड़की अपनी सीट से उठकर चली जाती है और अपने परिजनों को फोन करके देवरिया स्टेशन पर बुला लेती है। जिसके बाद देवरिया स्टेशन पर का मामले से जुड़ा एक दूसरा वीडियो भी सामने आता है, जिसमें वहीं लड़की स्टेशन पर टीटीई से बहस करती नजर आ रही है। पिता के साथ लड़की कहती है ये विडियो वाइरल करने का धमकी दे रहा था और TTE को धमकाने लगती है।

रांची से गोरखपुर आ रही (18629) रांची एक्सप्रेस का है मामला

वायरल वीडियो का यह मामला रांची से गोरखपुर आ रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन की है। ये वायरल वीडियो विगत शनिवार कि है। एक महिला यात्री भटनी से देवरिया के बीच टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) से भिड़ गई। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने महिला यात्री को देवरिया स्टेशन पर उतार लिया और बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में यात्री के खिलाफ जुर्माना भी लगाया।

वायरल वीडियो में दिख रही लड़की खुशबू मिश्रा को 990 रुपए का किया गया चालान

वायरल वीडियो में दिख रही महिला खुशबू मिश्रा है जिन्हें 18629 रांची एक्सप्रेस की एसी कोच में बेटिकट सफर करने के कारण 990 रुपए का चालान काटा गया है। उन्हें देवरिया स्टेशन पर उतरवा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उक्त लड़की यूपी के देवरिया की रहने वाली है। वह बिहार में सरकारी टीचर है, फिलहाल वह सीवान में तैनात है। जहां से देवरिया जाने के दौरान ही उसका टीटीई से बहस हुई और फिर उनसे देवरिया में अपने पिता और अन्य रिश्तेदारों को बुलाकर स्टेशन पर बवाल काटा।

Exit mobile version