Afzal Viral Video: देशी कट्टा से केक काट कर मनाया teachers day
Afzal Viral Video: बिहार में एक अलग अंदाज में (Teachers Day) शिक्षक दिवस मनाने वाले टीचर का एक विडिओ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की एक teacher अपने स्टूडेंट्स के साथ देशी कट्टा/देशी पिस्टल हाथ में लेकर केक काट कर शिक्षक दिवस मना रहा है। इस विडिओ के सामने आते ही कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है की आखिर एक शिक्षक के पास देशी कट्टा आया कहाँ से? क्या शिक्षक पढ़ाई के साथ साथ हथियार का ज्ञान भी बच्चों को दे रहे है?
Afzal Viral Video के बारे में बताया जा रहा है की यह वीडियो बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थित जैना पब्लिक स्कूल में 5 सितंबर को उस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों एवं मो अफजल द्वारा देशी कट्टा के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया है उसका वीडियो है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस कट्टा से केक काटने वाले टीचर को खोज रही है।
हाथ में देशी कट्टा लिए केक काटते दिख रहे टीचर
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि teachers day के कारण स्कूल के छात्रों ने अफजल के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें छात्रों के द्वारा अफज़ल के सम्मान में 5 केक मँगवाया गया था जिस पर उनका नाम लिखा हुआ था। Afzal Viral Video में दिखाई दे रहा है कि जैना पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मो अफजल हाथ में देशी कट्टा लिए हुए छात्रों के बीच घिरे हुए हैं।
स्टूडेंट के बोलते ही कट्टे के नोक से काट दिया केक
टीचर के आसपास मौजूद छात्रों में उत्साह दिख रहे हैं और वह वीडियो में यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि ‘सर केक काटिए…’ जिसके बाद ही अफजल कट्टे के नोक से मेज पर रखे 5 केक को काट देते हैं। टीचर द्वारा कट्टे से केक काटने का वीडियो तो वायरल है ही बल्कि उनके कई फोटो भी वायरल है। जिसमें वो कट्टे और केक के साथ फोटो सेशन कराते दिखे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि अफजल के द्वारा ये सब तब किया जा रहा था जब उसके आसपास कई छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
स्थानीय प्रशासन कर रही Afzal Viral Video पर जांच
इस Afzal Viral Video और फोटो के संबंध में स्थानीय थाने के प्रभारी मोहम्मद जकारिया ने बताया है कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है। टीचर की पहचान हो गई है और आगे की कार्यवाई की जा रही है। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि वायरल की गई कई फोटो के अलावा वीडियो में भी टीचर कट्टे के साथ दिखे हैं, ऐसे में वीडियो की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। read more