Breaking News: उजियारपुर में घर घुस कर अपराधियों ने किया अंधाधुन फ़ाइरिंग, पिता की मौत, पुत्र कि स्थिति नाजुक

उजियापुर प्रखण्ड अंतर्गत महिसारी पंचायत के वार्ड 03 में शुक्रवार की सुबह कुछ अपराधियों ने एक घर में घुस कर अंधाधुन फ़ाइरिंग करने से घर में मौजूद पिता और पुत्र दोनों को गोली लग गई। जिसके कारण पिता को अस्पताल लेकर जाने के क्रम में मौत हो गई एवं पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिसारी पंचायत वार्ड संख्या 03 निवासी वीरेंद्र पासवान के घर पर कुछ अपराधियों ने अंधाधुन फ़ाइरिंग करने लगा जिसके कारण पिता वीरेंद्र पासवान और उनका 24 वर्षीय पुत्र रूपेश पासवान दोनों को गोली लग गई। गोली लगने के बाद दोनों बुरी तरह घायल हो गए ।

स्थानीय लोगों के सहयोग से जल्दी बाजी में पिता एवं पुत्र को समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जय गया जहां पर पिता वीरेंद्र पसवाँन को मृत घोषित कर दिया गया एवं उनका पुत्र रूपेश पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुत्र को निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना उजियारपुर थाना को दिया गया जिकसे बाद उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर जांच में जुट गया है। घायल रूपेश पासवान अपने बयान में बताया है की गोली चलाने वाले अपराधी का नाम छोटू यादव है। इसके आधार पर पुलिस घटना की छानबीन करना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version