समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराई थाना क्षेत्र अंतर्गत मालगोदाम रोड पर बुधवार की सुबह एक बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचल डाला। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की व्यक्ति का शव पूरी तरह से सड़क पर छोटे छोटे टुकड़े में बिखड़ गया। वही ट्रक ने व्यक्ति को कुचलते हुए फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है की मृतक की पहचान घटहो थाना में कार्यरत चौकीदार राजेश्वर पासवान के रूप में हुआ है जो की मनियारपुर के निवासी थे। वही कुछ लोगों का कहना है की अनधिकृत रूप से मालगोदाम रोड में ऑटो स्टैन्ड चलाया जा रहा है जिसके कारण लोग गाड़ी के इंतेजार में सड़क पर ही खड़ा रहकर गाड़ी का इंतजार करते रहते है।
सड़क पर भीड़ होने के कारण लोगों को आनेजाने में समस्या होती है साथ में वाहनों को भी आने जाने में समस्या होती है इसी कारण दुर्घटना होती रहती है। फिलहाल प्रसानिक रूप से व्यक्ति की पहचान नहीं की गई है। घटना की पूरी जानकारी मिलने के बाद यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा।