उजियारपुर: पोखर में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत, जाल फेंक कर बाहर निकाला शव
बच्चे की डूबने से मौत: उजियारपुर प्रखंड के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गाँव के वार्ड संख्या 11 में रविवार को पोखर में नहाने गए एक बालक की मौत पोखर में डूब कर हो गई। जब बच्चा काफी समय तक घर पर नहीं आया तो उसके स्वजनों ने खोज बिन करना शुरू किया। इसी क्रम में एक व्यक्ति की नजर पोखर पर पड़े कपरे पर पड़ी फ़र शक के आधार पर पोखर में जाल दलवाया गया।
जाल खिचने के क्रम में बच्चे का शव को बाहर निकाला गया। लड़के की पहचान चंदौली गाँव निवासी वार्ड संख्या 11 के सुरेन्द्र पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में किया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है की रविवार को बच्चा पोखर में स्नान करने गया था। इसी क्रम में वो डूब गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुचे उजियारपुर पुलिस के द्वारा बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। वही गाँव के मुखिया राजन देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान किया।