Bihar News: चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली ढाई करोड़ की हेरोइन
मामला बिहार के कैमूर जिले का है जहां नुआंव थाना पुलिस को बहुत बरी सफलता मिली है। पुलिस को 2.5 करोर के
हेरोइन के साथ दो युवक मिले है जिन्हे की गिरफ्तार किया गया है। युवक हेरोइन की तस्करी करने यूपी से भोजपुर जा रहा था, तभी उनको पकरा गया।

Bihar News: पुलिस का कहना है की ये युवक पहले भी की बार हेरोइन की डिलीवरी कर चुके है। इन्हे डिलीवरी देने और लेने के लिए नई मोबाईल और सिम दिया जाता था। पता चला है की दोनों युवक गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के रहने वाले है
मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार का कहना है की कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला के कहने पर नुआंव थानाध्यक्ष के द्वारा अपने साथियों के साथ अकोल्ही फील्ड के पास आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच अकोल्ही को ओर से एक बाइक स्वर दो युवक आते दिखाई दी। पुलिस के द्वारा उस बाइक की चेकिंग करने के लिए रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार बाइक को और तेज कर लिया।
पुलिस के द्वारा बाइक का पीछा किया गया, तो बाइक तो जैतपुरा पंप कैनाल नहर मे जाके पलट गई। दोनों युवक गभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद दोनों बाइक स्वर को स्थानीय पीएचसी मे इलाज के लिए ले जाया गया। जहा पुलिस के द्वारा उन दोनों बाइक सवारों से पूछताछ की गई तो बाइक सवारों ने बताया की बाइक की डिक्की मे हेरोइनहै। पुलिस जल्द से जल्द बाइक की डिक्की मे देखा तो 5 प्लास्टिक के डब्बे मे से 2.5 किलोग्राम हेरोइन मिला जिसकी वैल्यू 2.5 करोर है।
One Comment