बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, लेकिन उसके बाद क्या? जानिए नया बिजली बिल सिस्टम
बिहार सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। अब हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इस योजना का लाभ राज्य के 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को मिलेगा। इसके लिए सरकार को करीब 4000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। यह सुविधा जुलाई महीने से ही लागू हो जाएगी। इसके साथ ही कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट लगाने में भी सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी।

बिहार में नितीश सरकार की फ्री बिजली की घोषणा
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 17 जुलाई को ट्विटर (एक्स) पर अधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी की 1 अगस्त से 125 यूनिट बजली फ्री दिया जायेगा. उन्लोहोंने कहा की हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।
इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।
125 यूनिट बिजली खर्च करने के बाद कैसे बनेगा बिल?
काफी लोगो के मन में यह प्रश्न आ रहा था की क्या 125 यूनिट बिजली खर्च करने के बाद पूरा बिल का भुगतान करना पड़ेगा? तो जवाब है बिलकुल नही. सरकार ने साफ शब्दों में कहा है की 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है. तो इसका मतलब ये हुआ की आप जितना भी बिजली का उपयोग कीजिये उसमें से 125 यूनिट घटा दिया जायेगा और जो बचेगा उसका पहले जैसा सब्सिडी के साथ बिल बनाया जायेगा. अगर आप 125 यूनिट से कम खपत करते है तो आपका बिजली बिल बिलकुल भी नही आएगा अर्थात आपका बिल शून्य हो जायेगा.
वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 4000 करोड़ रूपये अतिरिक्त खर्च
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 125 यूनिट मुफ्त बिजली पर 3797 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे। इस क्रम में यह जानकारी दी गयी कि 125 यूनिट तक बिजली की मासिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 1.67 करोड़, 94 हजार है जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या का 90 प्रतिशत है। यानी 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। अगले वित्तीय वर्ष में इस राशि को बढ़ायी जाएगी।
अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे
अगले तीन वर्षों में 10 हजार मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा दिया जाएगा। खासतौर पर कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को यह सुविधा बिना किसी खर्च के मिलेगी। ऊर्जा सचिव के अनुसार, इन उपभोक्ताओं को मिलने वाली दो वर्षों की सब्सिडी की राशि का उपयोग कर उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा सकेंगे।
अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए अलग से नीति लाई जाएगी। इस पहल से हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।