विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परिसर में निःशुल्क फिजियोथेरेपी ओपीडी का हुआ शुभारंभ
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय विभूतिपुर सीमा क्षेत्र पर स्थित कमरांव पंचायत में, एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित विद्यापति इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन परिसर में सोमवार आठ सितम्बर दो हजार पच्चीस को एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एसके मंडल ने फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर निःशुल्क फिजियोथेरेपी ओपीडी का शुभारंभ फीता काटकर किया। इससे पुर्व सर्वप्रथम चेयरमैन एसके मंडल ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान मौजूद इंस्टीट्यूशंस के पदाधिकारियों ने, एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ एसके मंडल का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व चादर देकर किया। मौके पर मौजूद एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एसके मंडल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज सोमवार 8 सितम्बर 2025 विश्व किजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर कमरांव गांव स्थित विद्यापति उच्च शिक्षा संस्थान में निःशुल्क फिजियोथेरेपी ओपीडी का संचालन शुरु किया गया है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत आने वाले राज्य के अन्य संस्थानों में भी पहले से ही निःशुल्क किजियोथेरेपी से संबंधित ओपीडी सेवाएं लगातार चलाई जा रही है। जिससे स्थानीय जनता को काफी लाभ भी मिल रहा है। अब विद्यापति उच्च शिक्षण संस्थान में भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है जिससे यहां के लोगों को कोई परेशानी नही होगी।
यहां के आम लोगों को बगैर किसी शुल्क के किजियोथेरेपी से संबंधित परामर्श व उपचार प्राप्त होगा। इस दौरान चेयरमैन श्री मंडल ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों ही हमारे समाज की प्रगति के आधार हैं जिसके कारण हमेशा से उनकी यह कोशिश रही है कि उनके शिक्षण संस्थान से सबको शिक्षा और सम्मान मिलता रहे।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत प्रबंधन, नर्सिंग, पैरामेडिकल, आईटी, इंजीनियरिंग और फार्मेसी जैसे कई व्यावसायिक व पेशेवर कोर्सज भी संचालित किए जाते रहे हैं। विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन भी इसी समूह की एक इकाई है, जो शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी निरंतर अग्रसर है।