जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्स्प्रेस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू
समस्तीपुर जंक्शन से हावड़ा जाने वली गंगासागर कोविड स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। अब यात्री समस्तीपुर से हावड़ा जाने के लिए या फिर इस रूट के लिए किसी अन्य जगहों के लिए कन्फर्म तत्काल टिकट आसानी से कटवा पाएंगे।
साथ ही साथ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए भी समय सारणी तैयार कर दिया गया है। वही गंगासागर एक्स्प्रेस, बाघ एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस का समय सारणी भी जारी कर दिया है। इसके बारे यात्री रेलवे इंकवैरी के किसी भी वेबसाईट पर देख सकते है या फिर जंक्शन पर जाकर देख सकते है।
गंगासागर कोविड स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से चलई जाएगी जो समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 7 बजे आएगी और 7 बजकर 05 मिनट पर खुल जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव समस्तीपुर के बाद दलसिंहसराई, बरौनी, झंझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन में है। वही हावड़ा से वापस आने वाली गंगासागर एक्सप्रेस सुबह के 5 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुचेगी।