लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सिर्फ नाम का, करोड़ों कि लागत से बनी बिल्डिंग महीनों से पड़ी है बंद
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 03 में 48 नंबर रेलवे गुमती के पास स्थित बिहार सरकार के द्वारा बनवाई गई करोड़ों कि लागत से दो मंजिला हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटेर महीनों से बंद पड़ी है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को यहाँ मिल रही सुविधाएं पूरी तरह से बाधित है। लेकिन न तो प्रखण्ड स्वास्थ्य पदाधिकारी इसको संज्ञान में लिया ना ही जिला सिविल सर्जन इसको संज्ञान में लिया है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पहले से कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी गर्भवती होने के कारण हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को बंद करके छुट्टी पर चली गई। जिसके 2 महीने बाद तक दूसरे स्वास्थ्य कर्मी को यहाँ पर बहाल नहीं किया गया है। वही सरकार दावा कर रही है हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सारी सुविधाए यहाँ पर उपलब्ध होती है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहाँ ना तो सरकारी स्वास्थ्य क्लिनिक खुली रहती है और ना ही इसका लाभ किस ग्रामीण को मिल पाता है।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाए:
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में OPD रूम, लेबर रूम, संस्थागत प्रसव उपरांत भर्ती कक्ष और आवश्यक दवाई की पूरी सुविधा दी जा जाती है। साथ ही सेंटर में सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त इत्यादि से पीड़ित मरीजों का उपचार भी किया जाता है।
यहां पर नॉन कम्यूकेबल डिजीज जांच सुविधा के अंतर्गत मधुमेह, रक्तचाप, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाती है। इस केंद्र पर ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित मरीजों और किशोर बालक-बालिकाओं को योग करवाने का भी सुविधाये सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
हेल्थ वेलनेस सेंटर में प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, संक्रामक रोगों के प्रबंध, आंख, नाक, कान व गले से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाना है। साथ ही समय-समय पर बच्चों कि लगाई जाने वाली टीकाकरण कि सुविधाये भी सरकार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध करवाती है। लेकिन इन सब चीजों के बारे में जानकारी के अभाव में ग्रामीण इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते है।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना के पीछे का उद्देश्य:
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना के पीछे सरकार की मंशा थी कि सुदूर इलाके के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इसमें योगा एवं अन्य जीवन शैली के रोगों की रोकथाम करना है। कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों का इलाज हेल्थ सेंटर में भी होगा। इसकी जांच भी यहीं हो जाएगी।