Hero Glamour: लॉन्च हुई हीरो की नई ग्लैमर 125, होंडा शाइन को देगी कड़ी टक्कर
Hero Glamour: दो पहिया वाहन निर्माता के मामले में अग्रणी कंपनी हीरो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा परफेक्ट लेकर आया है, अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल के नए मॉडल को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कंपनी ने New Hero Glamour 125 पेश कर दी है, इस बार बाइक को आकर्षित बनाने के लिए काम किया गया है।
दमदार मिलेगा नई ग्लैमर में इंजन
हीरो की नई ग्लैमर 125 में 125cc इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 7.97kW पॉवर और 6000 rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ब्रांड की i3S तकनीक मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस, आराम और माइलेज को बेहतर बनाती है, जिसकी वजह से यह 63 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम मानी जा रही है।
होंडा शाइन को पछाड़ेंगे फीचर्स
कंपनी ने अपनी नई बाइक को काफी शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है, नई ग्लैमर में फुल डिजिटल क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर और स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। यह बाइक आपको टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक जैसे कलर वेरिएंट में देखने को मिलने वाली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हीरो ने इस बाइक को डिस्क और ड्रम दोनों वेरिएंट में मार्केट में उतारा है, बता दे इसके ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 82 हजार और डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 86 हजार रुपए रखी गई है।
बता दे नई ग्लैमर 125 का मुकाबला अपने सेगमेंट में आने वाली होंडा शाइन से है, होंडा शाइन में 124.6cc का बीएस 6 इंजन मिलता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 78,500 रुपए के आसपास है। read more