समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के पुत्र को गोली मार कर किया जख्मी
समस्तीपुर जिलें के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन पुल के पास बुधवार की रात पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को सीने में गोली मार दी। गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सोनू को तुरंत विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान विभूतिपुर प्रखंड के नरहन पंचायत वार्ड संख्या-4 निवासी वर्तमान सरपंच रेखा सिन्हा तथा राजीव कुमार श्रीवास्तव उर्फ टीकू के 23 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ सोनू राज के रूप में कि गई है। इधर परिजनों ने उसे शहर के ही आदर्श नगर स्थित कृष्णा हाॅस्पीटल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार की रात 8 बजे आसपास सोनू अपने दो दोस्तों दिव्यांशु और गौरव के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर नरहन बांध किनारे भोज खाने जा रहा था। जैसे ही वे बांध पर स्थित एक दुकान के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए तीन अपराधी खड़े थे। मौका मिलते ही अपराधियों ने सोनू के सीने में गोली मार दी जो आर पार हो गई।
गोली चलने के बाद तीनों अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। अभी तक घटना के पिछे क्या वजह है ये सामने नहीं आया है। वहीं पूछताछ के दौरान सोनू ने पुलिस को बताया कि वह अपराधियों को पहचानता है। उसने गोली मारने वाले युवक का नाम राहुल उर्फ पंजाबी बताया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि नरहन पुल के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी जिसके बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।








