IPL 2025: आज शुरू होगा क्रिकेट का उत्सव, 65 दिन 74 मैच, आरसीबी-केकेआर के बीच होने जा रहा पहला मैच
IPL 2025: आईपीएल मे इस बार नए नियमों के साथ टीमों के नए कप्तान होंगे साथ हो टीमों मे भी बदलाव होंगी दुनिया की सबसे बरी आईपीएस T20 आज शनिवार से सुरू हो रही है। छक्कों की बरसात 65 दिनों तक होंगी साथ दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट होंगी। 2025 आईपीएल के पहला मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच होने जा रहा है। इस लीग मे कुछ पुराने सितारे दिखने की कोशिश करेंगी, तो कुछ नए सितारे चमकने की कोशिश करेंगी। इन 10 टीम के महामुकाबले को देखने के लिए तैयार हो जाइए। 13 स्टेडियम मे 74 मैच होने के बाद 25 मई को विजेता का फैशल होगा।

कोलकाता और बैंगलुरु के बीच होने जा रहा पहला मैच
IPL 2025 मे की नए नियम लागू हुए है, साथ ही कई टीमों के साथ नए कप्तान भी होंगे। टीमों मे भी बदलाव होने कई संभावना है। शनिवार के दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम के साढ़े सात बजे तक खेले जाएंगे। शनिवार के होने वाले इस मुकाबले के उद्घाटन पर बारिश होने कई आशंका है। इनके बावजूद भी क्रिकेट रंग पर मनोरंजन तड़का लगाने कई पुरी तैयारी मे है।
रिवर्स स्विंग का जलवा फिर लौट रहा
आईपीएल-18 में सबसे अहम बदलाव लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटाना है। सभी कप्तानों के बैठक के सहमति से गेंदबाजों को गेंद चमकने के कई अनुमति मिल गई है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका होगा जब गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए लार का सहारा ले सकेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि रिवर्स स्विंग बड़े स्कोर पर लगाम लगाएगी या पहली बार टूर्नामेंट में 300 का आंकड़ा पार होता नजर आएगा।
विराट, धोनी और रोहित का जलवा बरकरार
इस बार के आईपीएल मे पुराने दिग्गजों का अनुभव देखने को मिलेगा 264 मैच खेल कहके है महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की शान बढ़ाएंगे, RCB के लिए खेल रहे है 252 मैच खेलने वाले विराट कोहली। वही पर 252 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस कई शोभा बढ़ाएंगे। 212 मैच खेलने वाले अश्विन,185 मैच खेलने वाले रहाणे, मनीष पांडे (171 मैच) रविंद्र जडेजा (240 मैच) की चमक भी देखने को मिलेगी।