बिहार: 02 महीने पहले हुई लड़की की शादी, ससुराल में जीन्स पहनने से मना किया तो कर ली खुदकुशी!
बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत शिवनारायणपुर के रामजानीपुर में एक नवविवाहिता महिला ने साड़ी पहनने के बदले ससुराल में जीन्स पहन कर बाहर निकल गई जिसके बाद जब उसके पति को इसके बारे में जनकारी मिली तो उसने अपनी पत्नी को फोन कार रास्ते से ही घर बुलाया और फिर आग बाबुला होते हुए उससे साड़ी पहनने को कहा और फिर बाहर लेकर गया। वापस आने के बाद 18 वर्षीय युवती ने पंखे में रस्सी बांध के फंदे से झूल गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता 18 वर्षीय अंजनी कुमारी की शादी 02 महीने पहले ही हुआ था। कन्या विवाह योजना के तहत लाभ लेने के लिए उसे कहलगाँव प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए जीन्स पहन कर घर से निकल गई। जिसके बाद उसके पति महानंद यादव को किसी ने इसके बारे में बता दिया फिर उसके पती ने आग बबूला होते हुए अपनी पत्नी को फोन कर घर में बुलाया।
उसके बाद जमकर आग बबूला होते हुए उसे साड़ी पहनने के लिए कहा और साड़ी पहनने के बाद उसके पती ने खुद बाइक से प्रखंड मुख्यालय ले गया। वापस घर आने के बाद उसकी पत्नी एक कमरे गई और पंखे में रस्सी बांध कर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर पुलिस से पूछताछ में बताया गया की लड़की के मायके वालों ने कोई भी शिकायत नहीं दर्ज करवाया है।