Kia Carens: यह है सबसे सस्ती 7 सीटर कार, Marajo और Ertiga की है तगड़ी कंपीटीटर
Kia Carens: मार्केट में हर दिन एक से एक बढ़कर कारें लॉन्च हो रही है, अभी हाल ही में एक नई 7 सीटर कार लॉन्च की गई है, जिससे इसके आने के बाद इस सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ गया है। दरअसल लोग अब 5 सीटर से ज्यादा 7 सीटर कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
ऐसे में ये जो नई 7 सीटर कार आई है इसे लोग कभी पसंद आ रही है, क्योंकि यह काम कीमत में आने वाली एक एमयूवी कार है, जो अपने सेगमेंट की मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मर्जो जैसी प्रसिद्ध कारों को तगड़ा कंपटीशन दे रही है।
बता दे ये जो कार 7-सीटर सेगमेंट में तेजी से लोकप्रिय हो रही है. ये फीचर्स, पॉवर और परफॉर्मेंस के मामले में लोगों को खूब पसंद आ रही है, यहां हम जिस कार की बात कर रहे है वह किआ मोटर्स की Kia Carens कार है।
किआ कैरेंस में मिलता है दमदार इंजन
किआ कैरेंस के बेस वरिएंट Kia Carens Premium की बात करें तो इसमें 1497 cc का 4 सिलेंडर स्मार्ट एक्सट्रीम इंजन दिया गया है जो 113.42bhp की मैक्स पावर और 144 nm का टॉर्क जनरेट करता है, बता दे यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च की गई है, वहीं यह एमयूवी कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में देखने को मिल जाएगी।
10 लाख से शुरू है कार की कीमत
जानकारी के लिए आपको बता दे कि Kia Carens MUV के बेस वेरिएंट Kia Carens Premium की एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप वैरियंट Carens Luxury Plus Diesel AT 6 STR की एक्स शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। read more