Education
LNMU: स्नातक पार्ट 3 का विशेष प्रायोगिक परीक्षा 7 केंद्रों पर ली जाएगी 6 अक्टूबर से!
LNMU: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सत्र 2017-20 स्नातक पार्ट 3 के लिए विशेष प्रायोगिक परीक्षा आयोजन करने की तिथि की घोषणा कर दी है। चार जिलों में कुल 07 केंद्रों पर विशेष प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ एस एन रॉय ने बताया है की विशेष प्रायोगिक परीक्षा 06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर के बीच लिया जाएगा।
विशेष प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र चार जिलों के कुल 07 केंद्रों पर बनाया गया है जहां पर जाकर छात्र/छात्राए परीक्षा में शामिल हो सकते है।
Darbhanga | Samastipur | Begusarai | Madhubani |
---|---|---|---|
MLMS College | RNAR Collage | GD College | RK College |
MRM College | Women’s College | SK Mahila College |
विशेष प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र एवं छत्राओ को 200 रुपये प्रति विषय के हिसाब से LNMU कुलसचिव के नाम से ड्राफ्ट बनवाकर अपने साथ केंद्र पर ले जाना पड़ेगा। जिसके बाद वे विशेष प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकते है।