One nation one election: राष्ट्र में एक चुनाव को लेकर सरकार का बड़ा कदम, पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में 8 सदस्यों की गठित की गई समिति
One nation one election: केंद्र की भाजपा सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव’ के लिए एक समिति गठित की है, जिसका अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है, इसके साथ ही कमेटी के सदस्यों के नामों का भी ऐलान किया गया है, इस कमेटी में कुल 8 लोग शामिल होंगे।

ये है ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ समिति की सदस्य
इस लिस्ट मे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के अपोजिशन के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें फाइनेंस कमीशन के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी का नाम शामिल है।
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के पक्ष में है नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘राष्ट्रीय एक चुनाव बिल’ के समर्थन में है, बता दे पिछले कुछ सालों से नरेन्द्र मोदी भी विधानसभा और आम चुनाव एक साथ कराने के विचार पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि ऐसा करने से चुनाव में खर्च कम होगा और सबसे बड़ी बात लोगों का बहुत समय बचेगा।
प्रधानमंत्री का मानना है कि इस बिल के लागू होने के बाद इससे देश के संसाधन बचेंगे और विकास की गति धीमी नहीं पड़ेगी। इस बिल को लागू करने के पीछे एक यह भी तर्क है कि वर्तमान समय में भारत में अक्सर कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं और इन चुनावों का आयोजन करने में चुनाव आयोग हमेशा व्यस्त रहता है,
साथ ही इनमें खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है, ऐसे में इस बिल को लाया जा रहा है, इसके बाद पूरे देश में एक बार चुनाव होगा, जिससे सरकार का पैसा भी खूब बच जाएगा और लोगों को बार-बार मतदान के लिए भी नहीं जाना होगा। read more