अंगारघाट थाना क्षेत्र से स्कूल जाने के क्रम में गायब हुई तीनों लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद

समस्तीपुर जिलें के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़िया असाधर गाँव से 10 सितंबर को स्कूल जाने के क्रम में लापता हुई 03 छात्राओं को पुलिस ने छापेमारी कर पूर्णियाँ से बरामद किया है। तीनों लड़कियां मानव तस्करी के जाल में फंस कर जाने वाली थी नेपाल, लेकिन पुलिस ने समय रहते पूर्णियाँ से तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया है साथ में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस कंफेरेंस कर मामला का उद्भेदन करते हुए बताया कि अंगार घाट पंचायत के डढ़िया गाँव निवासी 03 छात्रा कोचिंग करने के बाद घर पहुँचती है। उसके बाद तीनों स्कूल के लिए घर से निकलती है लेकिन लौट कर घर वापस नहीं आती है। जिसके बाद तीनों लड़कियों के के परिजनों के द्वारा लापता होने कि रिपोर्ट अंगारघाट थाने में दर्ज करवाई जाती है। जिसके बाद पुलिस घटना कि छानबीन शुरू करती है।

इसी क्रम में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर तीनों लड़कियों काजल कुमारी (19 वर्ष), नंदिनी कुमारी (18वर्ष) और प्रीति कुमारी (18 वर्ष) को सीसीटीवी कैमरों में देखा जाता है। पुलिस इसी आधार पर घटना कि तह तक पहुँचने का प्रयास करती है और तकनीक का उपयोग करते हुए इन तीनों लड़कियों के बारे में पता लगाती है।

जिसके बाद पुलिस को पता चलता है कि ये लड़कियां पूर्णियाँ में है फिर समस्तीपुर पुलिस कि टीम जाती है और वहाँ कि स्थानीय पुलिस कि सहायता से तीनों लड़कियों को बरामद करती है साथ में इस घटना में संलिप्त 02 युवकों को भी गिरफ्तार करती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तीनों छात्रा नौकरी के लिए घर छोड़कर दिल्ली जाने के लिए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी लेकिन टिकट के पैसे नहीं होने के कारण छात्र स्टेशन पर भटक रही थी। इसी बीच एक महिला और मुकेश कुमार नामक युवक से मुलाकात हो गई। महिला और युवक ने तीनों छात्रा को अपने जाल में फँसाकर नौकरी लगवाने का लालच देकर उसे अपने साथ पूर्णिया के कप्तानपारा आदर्शनगर मुहल्ला ले गया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

जहां से नेपाल में तीनों छात्रा का सौदा तय कर दिया। लेकिन इसी बीच उसमें से एक लड़की ने अपने घरवाले को फोन किया जिसके आधार पर समस्तीपुर पुलिस ने लड़की के मोबाईल का लोकैशन ट्रैक कर पूर्णियाँ पहुँच कर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर दो युवक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों छात्रा को बरामद कर लिया।

गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ के क्रम में बॉर्डर पार करने से पहले ही तीसरी छात्रा को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार युवक कि पहचान मधेपुरा जिला के बभनगामा वार्ड 8 निवासी नीरज कुमार पासवान और पूर्णिया जिला के खुश्कीबाग के अमित कुमार के रूप में कि गई है वहीं महिला फरार हो गई।

Exit mobile version