Realme 14T: मिडरेंज फोन जल्द होगा लॉन्च – 8GB रैम, 5080mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ, डिजाइन लीक!
Realme की तरफ से जल्द ही मार्केट मे एक नया स्मार्टफोन देखने को मिलने वाल है। यह फोन Realme 14T हो सकता है। Realme के इस फोन मे आपको देखने को मिल सकती है 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ FHD+ रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है, और इसी के इसमे 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट का सुपोर्ट देखने को मिल सकता है।

इस फोन को शक्तिशाली बनाने के लिए इसमे MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमे 8 GB तक RAM एण्ड 256 GB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है।
Realme 14T डिजाइन
Realme 14T मिड रेंज स्मार्टफोन जल्द ही आ सकती है। फोन का कैमरा के साथ LED फ्लेश यूनिट मॉड्यूल रियर में लेफ्ट की ओर रखा गया है।
Realme 14T Specifications
इस फोन मे 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट का सुपोर्ट मिल सकता है। प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 की प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसमे 8 GB तक ram एण्ड 256 GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
इस फोन मे 5080mAh की बड़ी बैटरी आ सकती है। इस फोन के साथ 45W का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। Realme 14T मे 50MP का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है साथ मे 2MP का सेकेंडरी कैमरा आने की संभावना है। फ्रंट मे 16MP का कैमरा आ सकता है जिसमे की Sony IMX480 का सेंसर देखने को मिल सकता है।
यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ रहेगा जिसमे की Realme UI 6.0 का सॉफ्टवेयर सुपोर्ट देखने को मिलेगा। फोन मे इन डिस्प्ले फिंगगर्प्रिन्ट स्कैनर की सिक्योरिटी देखने को मिलेगी। इसी के साथ इसमे NFC सुपोर्ट के साथ पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग भी आ सकते है। यह फोन 7.9mm की मोटाई के साथ 196 ग्राम के साथ आ सकती है।