समस्तीपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग हुए बुरी तरह घायल!
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर रोड में शनिवार 07 नवंबर को दोपहर में बाइक असंतुलित होने से महिला सहित दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने वाइफ को इलाज़ के लिए समस्तीपुर में डॉक्टर के पास ले जा रहे थे।
इसी क्रम में मोहनपुर पुल के नजदीक बाइक असंतुलित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों घायल व्यक्ति की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकांद्र गांव के सुरेन्द्र कुमार एवं उनकी वाइफ सीमा देवी के रूप में की गई है। घटना होने के बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जट गई जिसके बाद लोगों की सहायता से दोनों को मोहनपुर में स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसके बाद घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई उसके बाद उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टर के द्वारा बताया गया है कि दोनों की स्थति बेहतर है एवं खतरे से बाहर है। सुरेंद्र के परिजनों ने जिला प्रशासन से सड़क पर अतिक्रमण हटवाने की मांग करते हुए कहा की अतिक्रमण के कारण आए दिनों में इस प्रकार की घटना हो रही है।