बड़ी खबर: समस्तीपुर से एक और रिश्वतखोर गिरफ्तार, विजिलेन्स डिपार्टमेंट ने सर्कल इंस्पेक्टर को 50,000 रिश्वत के साथ रंगे हाथ किया गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के मोरवा अंचल से अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी दयाशंकर प्रसाद को विजिलेन्स डिपार्टमेंट की टीम ने आज दिनांक 09 सितंबर 2021 को मोरवा अंचल कार्यालय के निकट किराये पर रह रहे एक मकान से गिरफ्तार कर लिया है। भ्रष्ट अंचल निरीक्षक ष राजस्व कर्मचारी पर आरोप लगाया गया था की वो दाखिल खारिज के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसको लेकर परिवादी द्वारा निगरानी विभाग में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी और फिर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर भ्रष्ट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में निगरानी विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है की शिकायतकर्ता समस्तीपुर जिलें के मोरवा अंचल क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लरुआ गांव निवासी स्व राजेन्द्र सिंह का पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 03 सितंबर 2021 को शिकायत दर्ज कराया गया था की आरोपी श्री अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी दयाशंकर प्रसाद जमीन का दाखिल खारिज करवाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके बाद ब्यूरो द्वारा इसका सत्यापन करवाया गया और 50,000 रुपये का रिश्वत की मांग करते हुए सत्य पाया गया।
आरोपी के सत्यापन के बाद निगरानी थाना में कांड संख्या 037/2021 दर्ज कर लिया गया एवं अनुसंधानकर्ता श्री अरुण पासवान, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया। इसके बाद टीम द्वारा कार्यवाई करते हुए अभियुक्ति दयाशंकर प्रसाद को 50,000 रुपया रिश्वत लेते हुए मोरवा अंचल कार्यालय के निकट किराये पर लिए गए श्री मनीष ठाकुर के मकान में इनके निजी कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्ति को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में पेश किया जाएगा।
रिश्वत मांगने संबंधी को भी शिकायत निगरानी विभाग के यहां कार्यालय संचालन अवधि में आप फोन कर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है। निगरानी विभाग ने इसके लिए दो नंबर जारी कर रखा है। जिसमें पहला नंबर टेलीफोन नंबर 0612-2215344 है एवं दूसरा मोबाईल नंबर 7765953261 है। इन दोनों नंबर पर से किसी भी नंबर पर फोन कर आप रिश्वत से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते है।