मोहिउद्दीननगर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दर्जनों राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ मटिऔर गांव में मंगलवार की देर रात आपसी रंजिश के चलते सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील राय और उनके चचेरे भाई विपिन राय के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था। दोनों ही परिवार ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़े थे। इसी व्यवसायिक टकराव ने मंगलवार रात एक खूनी मोड़ ले लिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग हुई। इसी दौरान सुनील राय को गोली लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मटिऔर गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है, और मामले की छानबीन जारी है।
वहीँ घटना को लेकर मृतक सुनील राय की पत्नी के द्वारा बताया गया है की ट्रैक्टर के ड्राईवर को लेकर दोनों व्यक्तियों के बिच विवाद हुआ था. जिसके बाद सरपंच के चचेरे भाई विपिन राय ने अपने कुछ सहयोगी के साथ सरपंच के घरपर हमला बोल दिया. जिसमें कई राउंड गोलियां चली उसी में सरपंच को सीने के बगल में गली लग गयी और मौके पर ही मौत हो गयी.