उजियारपुर: सातनपुर में वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से जब्त किया 67 लाख रुपये
उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपुर चौक के निकट मंगलवार की शाम को एनएच 28 पर किए गए वाहन जांच अभियान के तहत एक बोलेरो से करीब 67 लाख रुपये बरामद किया गया। बोलेरो में सवार दो युवक को भी पैसे के साथ हिरासत में लिया गया। बोलेरो पर बैंक ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था और हिरासत में लिए गए दोनों युवक अपने आप को कैश कस्टोडीयन बताया है।
अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल वाहन जांच के क्रम में सातनपुर चौक के पास में बोलेरा को जब रोका गया एवं उसकी तलासी ली गई तो उसमें दो बैग में कुल 67 लाख 60 हजार 600 रुपये बरामद हुई। साथ ही बोलेरे से दो युवक को भी हिरासत में लिया गया है।
कैश के साथ हिरासत मे लिए गए दोनों युवक में से एक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी रामचंद्र राय का पुत्र लक्ष्मी यादव के रूप में की गई है एवं दूसरे युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के महमद्दा गाँव निवासी मनोज सिंह के रूप में की गई है। युवक से पूछताछ करने पर खुद को कैश कस्टोडीयन बताया है।
उसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वो ऐक्सिस बैंक से पैसा लेकर दलसिंहसराई में एक ATM में पैसा डाल कर वापस जा रहा था इसी क्रम में वो सातनपुर में पकड़ा गया। यवकों ने बताया है की उसके पास रुपये से संबंधित सारे कागजात मौजूद है। बिना सुरक्षा के इतनी रकम लेकर जाना संदेहास्पद है जिसकों लेकर उसे हिरासत में लिया गया है।