Tecno Pova 5: मात्र 20 मिनट में 50% चार्ज हो होगा टेक्नो का यह स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ पांच रंगों में है उपलब्ध!
Tecno Pova 5: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova 5 लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ साथ बड़ी बैटरी भी दी गई है जो गेमर्स के लिए काफी यूज़फुल साबित होने वाली है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को हर एक फीचर्स में टक्कर का बनाया है।
Tecno Pova 5 full Specifications
Tecno Pova 5 में 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक की हीलियो G99 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल में आपको 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।
बता दें इसे चार्ज करने के लिए फोन के साथ ही 45 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर दिया जा रहा है, यह चार्जर फोन को लगभग 20 मिनट में ही 50% चार्ज कर देगा, वही कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन मात्र 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा, इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
एंड्राइड 13 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है। बता दे यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसमें मेन कैमरा 50MP और 0.8MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा।
इस Tecno Pova 5 में 3.5MM का चेक भी दिया गया है ऐसे में आप इसमें ईयर फोन भी लगा सकते हैं। यह मोबाइल 5 कलर वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है जिसमें हरिकेन ब्लू, एम्बर गोल्ड, फ्री फायर एडिक्शन और मेचा ब्लैक जैसे कलर शामिल हैं। बता दे कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 29 जून 2023 को ही लॉन्च किया है हालांकि यह अभी भारतीय बाजारों में लॉन्च नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि इस महीने यानी जुलाई के अंत तक यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। जैसा हमने अभी आपको बताया कि टेक्नो का यह मोबाइल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, इस वजह से इसकी प्राइस का भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 15-20 हज़ार के बीच की रेंज में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है।