बिहार अधिकार यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, 16 से 20 सितंबर तक करेंगे 10 जिलों का परिभ्रमण
बिहार अधिकार यात्रा: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा समाप्त होने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव “बिहार अधिकार यात्रा” पर निकलने वाले हैं। वह यात्रा 16 सितंबर से शुरू होगा और 20 सितंबर को समाप्त हो जाएगा। इस यात्रा के दौरान वे 10 जिलों का परिभ्रमण करेंगे। इस यात्रा के पीछे राजद का मानना है कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान ये 10 जिले छूट गए थे जिसे इस यात्रा के तहत कवर किए जाएंगे।

Tejaswi Yadav का ये पांच दिनों की यात्रा का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद करना है। इस यात्रा कि शुरुआत जहानाबाद से करेंगे और वैशाली में समाप्त हो जाएगी। वहीं राजद बिहार इकाई के द्वारा जारी कि गई निर्देश में बताया गया है कि बिहार अधिकार यात्रा जिन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी वहां पर किसी एक जगह पर तेजस्वी यादव जनसंवाद करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त से 30 अगस्त के बीच वोटर अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरी थी जिसमें राहुल के साथ तेजस्वी ने बिहार में 13000 किलोमीटर से अधिक का परिभ्रमण किए थे। समापन के उपलक्ष्य में पटना में एक सितंबर को वोटर अधिकार मार्च निकाला गया था जिसमें राहुल के साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व की सहभागिता रही थी।
बिहार अधिकार यात्रा 16 सितंबर को जहानाबाद से शुरू होकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर होते हुए 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त हो जाएगी। जिसमें 19 सितंबर को मधेपुरा, सहरसा और समस्तीपुर में लोगों से जनसंवाद करेंगे। समस्तीपुर में तीन विधानसभाओं में इनका जनसंवाद होगा जिसमें रोसड़ा, उजियारपुर और समस्तीपुर विधानसभा शामिल है।
रोसड़ा में 1:00 बजे दोपहर में अनुमंडल बाजार रोसड़ा में, दोपहर के 2:30 बजे अंगारघाट उजियारपुर में और शाम के 4:30 बजे जितवारपुर समस्तीपुर कॉलेज में लोगों से जनसंवाद करेंगे।




