विक्रम गिरी हत्याकांड का असली वजह आया सामने, अब उसके साथियों को जान से मारने की धमकी, मनोरंजन गिरी पर एक और FIR दर्ज
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोडीह गाँव निवासी विक्रम गिरी हत्याकांड का असली वजह उसके साथियों के द्वारा बताया गया है। विक्रम गिरी के साथ कार्य करने वाले मो० इम्तियाज ने उजियारपुर थाना में एक FIR दर्ज करवाते हुए हत्याकांड के बारे में असली वजह बताया है।

सातनपुर वार्ड संख्या 04 निवासी मो० इम्तियाज ने FIR में बताया है कि मनरेगा के ठेकेदारी में कमीशन के रूप में 5 लाख रुपया नहीं देने पर चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी के द्वारा विक्रम गिरी की हत्या सुपारी देकर करवाया गया था। वहीं विक्रम गिरी हत्याकांड में शामिल अपराधियों के द्वारा भी स्वीकार किया गया है कि मुखिया मनोरंजन गिरी के निर्देश पर घटना को अंजाम दिया गया था।
मो० इम्तियाज ने बताया है कि अब मुखिया का अगला निशाना मैं और मेरा मित्र पचपैका पतैली वार्ड संख्या 06 निवासी बबलू कुमार और माधोडीह गाँव निवासी विक्रम गिरी का चाचा संजीत कुमार गिरी है। इम्तियाज़ ने आगे बताया है कि हम सभी लोग मिलकर मनरेगा योजना के तहत कार्य करते है। जिसमें मुखिया अब हमलोगो से 5 लाख रुपये कि मांग कर रहा है, वही अगर 5 लाख रुपए नहीं देते है तो विक्रम गिरी कि तरह ही हमलोग को गोलियों से भूनकर मरवाने कि धमकी दी है।
वही विगत 09 सितंबर 2025 कि रात्री में मुखिया अपने साथियों के साथ मो० इम्तियाज के घर पर पहुंचकर धमकी देते हुए कहा की रुपया नहीं देने पर इम्तियाज एवं उनके मित्र बबलू कुमार और संजीत गिरी की हत्या करवा देंगे। इस संबंध में उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार के द्वारा 11 सितंबर को चांदचौर करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी पर FIR दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दिया है।




