TVS iQube अब पूरी तरह टैक्स फ्री, मिल रही है 10,000 तक की सब्सिडी शानदार मौका खरीदने का
भारतीय मार्केट मे एलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है इसी के चलते TVS ने एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है जो की कम कीमत मे बहुत ही बढ़िया फीचर्स प्रदान करते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के चलते यह पर्यावरण को न के बराबर हानी पहुँचाते है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सरकार के द्वारा दिए जने वाले EMPS सब्सिडी के अंतर्गत आती है जिसकी वजह से इसपर टैक्स फ्री ऑफर के साथ दिया जाता है जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी कम है। आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टैक्स फ्री ऑफर और सब्सिडी के बारे मे विस्तार से जानते है।
पॉवरफुल परफ़ोर्मेंस और बेहतरीन रेंज
इस स्कूटर मे काफी बरी बैटरी दिया गया जो की लगभग 70 किलोमेटर से 100 किलोमीटेर तक की रेंज प्रवाइड करता है। ये स्कूटर दो बैटरी वेरिएन्ट के साथ आता है।
इतनी बरी बैटरी को चार्ज करने मे भी ज्यादा समय नहीं लगता है, ये चार्ज होने मे करीब 2 घंटे 45 मिनट लेता है जिसमे की यह 0 से लेकर 80% तक की बैटरी चार्ज हो जाती है।
इस स्कूटर मे आपको काफी नए फीचर्स भी दिए गए है, जैसे की स्मार्टफोन कोनेक्टिविटी, नेवीगेशन और जिओ फेंसिंग जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए है।

आइए इसके सब्सिडी के बारे मे जानते है
इस स्कूटर पर 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है, जिसकी वजह से TVS iQube की एक्स-शोरूम प्राइस मे कमी आती है। इसके साथ इस स्कूटर मे टैक्स भी नहीं देना परत है, जिसकी वजह से इस स्कूटर का प्राइस पर आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं चुकाना परत है।
कीमत और उपलब्धता
इस स्कूटर के बहुत से वेरिएन्ट आते है जिनके की अलग अलग प्राइस है। इस बाइक पर टैक्स फ्री होने और सब्सिडी मिलने के कारण इसका स्टार्टिंग प्राइस 1,07,299 रुपए हो जाती है। इस बाइक को खरीदने के लिए आप TVS के नजदीकी शोरूम जा सकते है।