समस्तीपुर में 02 पिस्टल और 03 कट्टे के साथ वाइरल हो रहे फोटो में कौन है ये शख्स?
समस्तीपुर जिलें में विभिन्न सोशल मीडिया एवं मीडिया साइट्स पर एक फोटो वाइरल हो रहा है जिसमें एक युवक 02 पिस्टल और 03 देशी कट्टा के साथ नजर आ रहा है। फोटो बगीचा में एक खाट पर लेट कर खिचवाया गया है जिसमें वो 01 पिस्टल अपने हाथ में लिए हुआ है और बाकी का 01 पिस्टल और 03 कट्टा सामने रखा हुआ है।

इतना ज्यादा हथियार वो भी एक कम उम्र के युवक के पास होना काफी आश्चर्यजनक प्रतीत होता है। इस फोटो से स्पष्ट होता है कि युवक किसी न किसी रूप में इतनी कम उम्र में क्राइम कि दुनियाँ से जुड़ा हुआ है और क्षेत्र में अपना धाक जमाना चाहता है। यह भी हो सकता है कि युवक हथियार का व्यापार भी करता हो।
फोटो के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि यह वाइरल हो रहे फोटो में दिख रहा शख्स समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परोरिया गाँव का है। फोटो में दिख रहा युवक के बारे में बताया जा रहा है कि युवक इसी गाँव का निवासी है और युवक का नाम मुकेश कुमार महतो है। वैसे इस जानकारी कि पुष्टि उजियारपुर न्यूज नहीं करता है, यह जांच का विषय है।
वाइरल हो रहे फोटो को लेकर उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले कि जांच कर रही है। फोटो कि सत्यता कि जांच होने के बाद इस पर कारवाई कि जाएगी।




