Samastipur
समस्तीपुर: ससुराल जा हरे बाइक सवार युवक की ट्रक की ठोकर लगने से हुई मौके पर मौत!
समस्तीपुर जिलें के मुफ्फसील थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर के यूएल पैलेस के पास ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक की ट्रक के ठोकर के कारण मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने ठोकर मारने के बाद ट्रक के साथ भागने में कामयाब रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने घर से बाइक से ससुराल जा रहा था इसी क्रम में मुफ्फसील थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर के यूएल पैलेस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ने मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक के साथ तेजी से फरार हो गया।
युवक की पहचान हलई ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर गाँव निवासी 29 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।