Ujiarpur
उजियारपुर न्यूज: बिना कारण जाने पुलिस ने किया फरियादी की पिटाई, लोगों में आक्रोश का माहौल…..
उजियारपुर न्यूज: उजियापुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले अंगार घाट थाना क्षेत्र के अंगार गांव में शनिवार की संध्या को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा कथित तौर पर एक तरफा सुनवाई को लेकर लोग काफी आक्रोशित हो गए।
आक्रोशित लोगों का आरोप था की घटना को लेकर वो फरियाद लेकर अंगार घाट थाने पर जा रहे थे तभी थाने के पास में पुलिस के दो पदाधिकारी ने लोगों का से बिना कुछ पूछे लठियाँ भाँजनी शुरू कर दिया। जिसमें मिंटू राम, उदय पासवान सहित चार लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर अंगार घाट के पूर्व मुखिया अंसार अहमद, माले नेता महावीर पोद्दार, भाजपा नेता अमृत चौधरी मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझकर शांत किया। वही अंगारघाट थानाध्यक्ष अफताब आलम ने कहा है की पुलिस पाधिकारियों द्वारा लठियाँ नहीं भांजी गई है।