उजियारपुर प्रखंड के बेलारी गांव के तालाब में स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय किशोर का हुआ मौत
उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलारी हरदिश नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित तालाब में आज शुक्रवार को दोपहर में एक नाबालिग किशोर के डूब जाने की आशंका पर स्थानीय खोताखोर उस तालाब से उतरकर डूबे किशोर को खोजने में जुट जाते हैं। इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मालूम लगता हैं तालाब के पास भीड़ लगने लगता हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि करीबन आधा घंटा पहले किशोर तालाब में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वो तालाब में ही डूब गया हैं। हालाकि कि उक्त किशोर को स्नान करने के लिए किसी ने जाते हुए नहीं देखा था। किशोर का पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र की बेलारी गांव के वार्ड संख्या 11 के निवासी टुनटुन सिंह के पुत्र राजा कुमार 15 वर्ष के रुप में किया गया हैं। बहुत कोशिश के बाद करीबन शाम 05 बचे किशोर का शव मिला हैं।