उजियापुर विधानसभा चुनाव 2020: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लागू किए गए नए नियम के अनुसार चुनाव में जितने भी उम्मीदवार को टिकट मिलेगा उन सबों की आपराधिक इतिहास एवं उनके पास कितने संपत्ति है उसका विवरण समाचार में प्रकाशित करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि जनता अपने प्रतिनिधि के बारे में अच्छी तरह से जन सके की वे जिनको वोट दे रहे है क्या वो उस लाइक है भी या नहीं।
उजियारपुर विधानसभा से राजद के उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक श्री आलोक कुमार मेहता जी की भी पूरी इतिहास समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है। जिसमे बताया गया है की आलोक मेहता रिवाल्वर धारी नेता है एवं करोड़ों की संपाति के मालिक है। साथ ही इनके पत्नी के बारे में बताया गया है की इनकी पत्नी इन से भी ज्यादा धनी है।
बताया गया है की आलोक मेहता बेंगलुरू से बीई की पढ़ाई करने के बाद वो अपना करियर राजनीति के क्षेत्र में बनाया है। इनके द्वारा बताया गया है की इनका आय का मुख्य स्रोत कृषि एवं किराया है। वर्ष 2019-20 में 9,55,861 रुपए का ITR दाखिल किए है एवं विगत वर्ष 2015-16 में इन्होंने 7,79,792 रुपये का ITR दाखिल करवाया था। वही आलोक मेहता की पत्नी इनसे भी ज्यादा ITR दाखिल करवाती है। वर्ष 2019-20 में इनकी पत्नी के द्वारा दाखिल किया गया ITR करीब आलोक मेहता से दोगुनी 21,13,600 रुपये है।
इनके ऊपर पटना सचिवालय थाना, मगध मेडिकल थाना, गया और किशनगंज में भी एक एक मुकदमे दर्ज है। गया के मगध मेडिकल थाना में इनके ऊपर पोक्सो ऐक्ट सेक्शन 13 (बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे जघन्य अपराध) के अंतर्गत भी मामला दर्ज है। इनके हाथ में नकदी को लेकर बताया गया है की 1,85,000 रुपये, इनके पत्नी के पास 1,40,000 रुपये एवं अन्य 03 आश्रित को लेकर बताया गया है की एक के पास 20,000 रुपये, दूसरे के पास 10,000 रुपये एवं तीसरे के पास 6,000 रुपये है।
आलोक मेहता के बैंक खाते में 3,14,773.72 रुपये, इनके पत्नी के बैंक खाते में 18,79,720 रुपये उपलब्ध है। वही कंपनियों एवं पारस्परिक निधियों में कुल 34,66,000 रुपये है। खुद के लिए राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत एवं बीमा पॉलिसी में 3,00,713 रुपये का इनवेस्टमेंट किये हुए है एवं इनकी पत्नी 4,81,086 रुपये का इनवेस्टमेंट किये हुए है। खुद के आने जाने के लिए एक महिंद्रा का स्कॉर्पियो रखे हुए है। आलोक मेहता के पास 110 ग्राम सोना एवं इनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है।
वैशाली जिलें में आलोक मेहता के अपने नाम पर 1.06 एकड़ जमीन है एवं दानापुर पटना में खुद के नाम पर 36.25 डेसिमल जमीन है। वही पत्नी के नाम पर बेंगलुरू में 2400 वर्ग फुट जमीन है। आलोक मेहता ने 2009 से 2011 के बीच अपने नाम पर 14,10,000 रुपये की जमीन खरीदें है। वही पत्नी के नाम पर 2006 में 8,300 रुपए की जमीन खरीदें है। साथ ही आसियाना नगर पटना में भी खुद के नाम पर 4 कट्ठा 7 धूर 6 धुड़की जमीन है जिसमें 3200 वर्ग फुट में मकान बना हुआ है। पत्नी के नाम पर नासरीगंज पटना में 18 धूर जमीन उपलब्ध है साथ ही इन्होंने 2004 में 4,81,000 रुपये कीमत की जमीन खरीदी थी।
source: Prabhat Khabar