उजियारपुर: मछली खरीदने को लेकर हुए विवाद में घर में घुस कर लाठी डंडों से हमला, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफतार!
उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर पंचायत अंतर्गत वाजिदपुर में मंगलवार की सुबह को मछली खरीदने को लेकर हुई विवाद में कुछ लोगों ने व्यक्ति के घर में घुस कर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जब उजियारपुर थाना को दि जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 05 बाइक समेत 10 लोगों को गिरफतार किया है।
घायल व्यक्ति मो. समद समेत परिवार के अन्य सदस्यों को उजियारपुर प्राथमिक उपचार केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। जहां पर घायल व्यक्ति मो.समद कि स्थिति गंभीर होने के कारण उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मारपीट की हुई इस घटना में मो. कलाम ने कुल 10 लोगों को नामजद किया है एवं उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घर में घुस कर लाठी डंडों से हमला करने में शामिल लोगों में मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद इंताज, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद समीम, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद शमशाद एवं मोहम्मद इस्राफील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को मिली सूचना पर घटनास्थल से 05 बाइक समेत 10 लोगों को गिरफतार कर लिया गया है।