ब्रेकिंग न्यूज: समस्तीपुर बूढ़ी गंडक किनारे एक युवक की गोली मार की गई हत्या, लोगों में दहशत का माहौल
समस्तीपुर बूढ़ी गंडक किनारे एक युवक की गोली मार की गई हत्या, लोगों में दहशत का माहौल। सोमवार की सुबह समस्तीपुर शहर के मुफ्फसील थाना क्षेत्र के अंतर्गत हकीमबाद से होकर बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया शव को देखने के लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है की युवक को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया गया है उसके बाद इसे गोली मार कर शव को गंडक किनारे लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया है। युवक के शरीर में कई जगह चोट की निशान पाया गया है। जिससे संदेह होता है की युवक के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया है।
मृत युवक की पहचान समस्तीपुर, जितवार निजामत पंचायत के वार्ड संख्या 12 बुल्लोंचक निवासी रामवृक्ष राय का पुत्र दिवाकर राय के पुत्र के रूप में की गई है। यह पेशे से एक कुख्यात अपराधी था। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।