समस्तीपुर जिलें के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत मालानी चक गांव में भीषण आग लगने से लगभग 7 से 8 जब घर जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाब होने से आग लगने की बात बताई गई है।आग लगने से घर में रखे सभी कीमती सामान जल कर राख हो गई हालांकि इस घटना में किसी के हतोहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
घटना के बारे में प्राप्त सूचना के अनुसार कमल ठाकुर, शंकर ठाकुर, संतोष ठाकुर, शंभू राय, विनोद ठाकुर, अमित कुमार एवं अन्य कुछ लोगों का घर इस दुर्घटना में जल कर राख हो गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से आग को बुझाने में लगभग सफलता मिल गई उसी दौरान अग्निशामक की गाड़ियां भी पहुंच गई जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि गृहिणी खाना बना रहे थे और उसी समय गैस का तेज रिसाव हुआ और झोपड़ी में आग पकड़ लिया, आग का लपेट इतना तेज था कि अगल बगल के घर को भी अपने वश में ले लिया और घर के जलने के साथ साथ लाखो रुपए का नुकसान हो गया।