समस्तीपुर: जिला प्रशासन के आदेशों का धज्जियां उड़ाते हुए निकाला गया ताजिया जुलूस, विद्यालय में जा कर दिखाए कर्तब
समस्तीपुर जिलें के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत रजपा गांव में स्थित राजककिय प्राथमिक विद्यालय रजपा में 20 अगस्त को मुहर्रम का त्योहार मनाने के साथ साथ जिला प्रशासन के आदेशों का धज्जियां उड़ाते हुए ताजिया जुलूस निकाला गया। साथ ही विद्यालय पर जाकर मुस्लिम समुदायों के द्वारा खूब कर्तब भी दिखाया गया।
वही ताजिया जुलूस निकालने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किया था की ताजिया जुलूस किसी भी हाल में नहीं निकालना है यदि कोई जुलूस निकलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। लेकिन इस गांव के मुस्लिम लोगों के द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों का अवहेलना करते हुए जुलूस भी निकाला एवं विद्यालय प्रांगण में जाकर कर्तब भी दिखाया।
वही इस विद्यालय प्रांगण में सारी गतिविधियों का किसी ने विडिओ बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। विडिओ में साफ देखा जा सकता है की संकड़ों लोगों की भीड़ विद्यालय में मौजूद है और कुछ लड़के अपना तलवारबाजी और लाठीबाजी कर रहे है। अब देखना है की इस विडिओ के उपर जिला प्रशासन क्या कार्यवाई करती है।