समस्तीपुर: तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का उद्घाटन राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया सम्पन्न
समस्तीपुर जिलें के समसतीपुर प्रखंड अंतर्गत चकनूर सहनी ढ़ाला स्थित बूढ़ी गंडक नदी के तट पर कार्तिक महीने में लगने वाले तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला का उद्घाटन शुक्रवार को राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनके द्वारा बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला यह मेला प्राचीन काल से लगते आ रहा है। कार्तिक मेले में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिलता है। यह मेला हमें भाईचारे में बंधे रहने की सीख देता है।
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में मौके पर मनोज सहनी, विश्वनाथ सहनी, विकास यादव, मोo शाहिद हुसैन, मन्नू पासवान, सुरेन्द्र पासवान, हरेन्द्र राय एवं मिथुन पासवान सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।