समस्तीपुर: दहेज में बोलेरो ना मिलने पर विवाहिता की गला दबाकर की गई हत्या, 6 पर मुकदमा दर्ज
समस्तीपुर जिलें के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताराधमौन गाँव में गुरुवार को एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार एक विवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज में बोलेरो गाड़ी ना मिलने को लेकर प्रतारित करते हुए महिला की गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। विवाहिता की शादी 03 वर्ष पूर्व ही की गई थी तब से दहेज को लेकर प्रतारित की जा रही थी।
मृतका की पहचान ताराधमौन गाँव निवासी चंदन कुमार राय की 22 वर्षीय पत्नी शबनम कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के पिता के मनोज कुमार राय जो की वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गाँव का रहने वाले है उनके द्वारा स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया है की हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार चंदन और शबनम की शादी धूमधाम से करवाए थे।
शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष वालों से दहेज में एक बोलेरो देने की मांग को लेकर प्रतारीत करना शुरू कर दिया गया था एवं गुरुवार को उनकी पुत्री की हत्या गला दबाकर उनके ससुराल वालो के द्वरा कर दिया गया है। जिसमें मृतका के पति, सास एवं ससुर समेत कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। वही घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया एवं गिरफ़्तारी करने के लिए छापेमाड़ी कर रही है।