समस्तीपुर विकार मंच पर गरीब, असहाय, वृद्ध, विक्लांग, विधवा और जरुरतमंदो के बिच कम्बल वितरण समारोह
समस्तीपुर प्रखंड के रेलवे कॉलोनी मध्य विद्यालय जितवारपुर के परिसर में आज रविवार को समस्तीपुर विकास मंच के तत्वावधान में गरीबों और जरुरतमंदो के बीच लगभग 300 कम्बल व मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया है। कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिक्षाविद प्रोफेसर रघुवीर कुमार तथा निo उप मुखिया सुधा कुमारी ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, संचालन समस्तीपुर विकास मंच के सह संयोजक विधा भूषण सिंह यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सह कनीय अभियंता ईo राजेश कुमार ने किया। वहीं, मौके पर शिक्षाविद प्रोफेसर रघुवीर कुमार का अभिनन्दन पाग, चादर, डायरी , कलम, माला और मोमेंटो से की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बोला कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है।
कार्यक्रम को प्रोफेसर रघुवीर कुमार , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , निo उप मुखिया सुधा कुमारी , पूर्व सरपंच विष्णु राय, निo सरपंच क्रांति भूषण यादव , भाकपा माले नेता राजू यादव , समाजसेवी विधा भूषण सिंह यादव , ईo राजेश कुमार , ईo रितेश कुमार पंकज , ईo वृजनंदन राय, ज्योतिष महतो , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, मोo अमरोज और गोलू कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया गया है।