समस्तीपुर: सड़क हादसे में हुए दो लोग जख्मी, एक की मौके पर हुई मौत
सड़क हादसे में हुए दो लोग जख्मी: समस्तीपुर जिलें के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरा पंचायत के पास लक्ष्मी चौक के निकट गुरुवार को एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराने के कारण दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना में दो अन्य लोग भी जख्मी हो गया है।
घटना के बाद घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही मृतक की पहचान चकशाहों पंचायत के दुमदुमा निवासी उपेन्द्र सहनी का 28 वर्षीय पुत्र कमलेश सहनी के रूप में की गई है। वही घटना को लेकर मृतक के परिवार में शोक की लहर दिख रही है।
वही स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक चकसाहो बाजार से शीउरा हाट की दिशा में जा रहे थे। उसी क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर बगल के बिजली के खंबे से टकरा गया। जिसके कारण एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन कर रही है।