Samastipur
समस्तीपुर के सरायरंजन थाना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रुपए घुस लेते जमादार को पकड़ा गया
समस्तीपुर के सरायरंजन थाना में पदस्थापित जमादार उमेश सिंह को स्कार्पियो छोड़ने के बदले में व्यक्ति से 30 हजार रूपए घुस लेते हुए निगरानी के टीम ने रंगे हाथों पकड़ा गया हैं। आपको बता दूं कि किसी मामले में पकड़े गए स्कार्पियो को छुड़ाने के लिए जमादार ने 30 हजार रूपए की मांग कर रहा था।

आज 21 फरवरी को सुबह निगरानी विभाग की टीम ने जमादार को पैसे लेते हुए फिल्मी स्टाइल की तरह रंगे हाथों पकड़ा हैं। सबसे रोचक बात ये है कि निगरानी विभाग के टीम ने सुबह-सुबह गाड़ियों पर बारात जाने का स्टीकर चिपकाकर पहुंची थी जिससे किसी को भी शक नहीं हो। इस मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं।
Follow Us








