उजियारपुर में निकाह से कुछ देर पहले दूल्हे कि संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाने के बाद कि जा रही थी निकाह
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांवपुर पंचायत के वार्ड संख्या 03 बलभद्रपुर में निकाह से कुछ घंटे पहले दूल्हे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 02 जुलाई 2025, बुधवार को शाम 5 बजे लड़के का निकाह होना था। मृतक के पिता के अनुसार, उसकी भाभी यानी दूल्हे की बड़ी मां ने जहर देकर उसकी जान ले ली।

मृतक की पहचान मोहम्मद इलियास के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली हुसैन के रूप में कि गई है। मोहम्मद इलियास ने बताया कि बेटे की शादी गांव में ही रहने वाली लड़की से तय की गई थी। वो मेरी भाभी हसीबुल खातून की बहन की बेटी है। आरोपी महिला नहीं चाहती थी कि उसकी बहन की बेटी हमारे घर में आए।
मृतक के पिता के अनुसार, वो अपने छोटे बेटे को लेकर निकाह के लिए कुछ सामान लाने बाजार गए थे। वहीं मृतक की मां पड़ोसियों के पास गई थी। आरोप है कि महिला ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया है। घटना के बारे में परिवार को तब पता हुई, जब मृतक के पिता और छोटा भाई बाजार से खरीदारी कर वापस लौटे। उधर, वारदात के बाद से मृतक की बड़ी मां हसीबुल खातून अपने पति अब्बास और बेटे-बेटी के साथ फरार हो गई।
मोहम्मद अली हुसैन का अपनी बड़ी मां के बहन के घर आना जाना था। इसी दौरान मेरे बेटे को मेरी भाभी की बहन की बेटी से प्यार हो गया था। एक दिन पहले यानी मंगलवार को मेरे बेटे को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। गांव वालों ने सलाह-मशविरा कर कहा कि इन दोनों की शादी करा देनी चाहिए। इसलिए दोनों की शादी होनी थी। जल्दबाजी में शादी हो रही थी, इसलिए न कोई खास तैयारी की थी, न ही कार्ड छपवाया था।
इलियास ने बताया कि जह हम लोग बाजार गए थे, मेरी पत्नी भी नहीं थी, तो इसी का फायदा उठाकर मेरी भाभी ने अली हुसैन को घर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर पीला दिया। हम लोग मार्केट से आए तो देखा कि घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ है। एक दूसरा दरवाजा है, जिससे अंदर गए तो देखा मेरा बेटा मुंह के बल गिरा हुआ है। उसे उठाया तो देखा कि मुंह से झाग आ रहा था और मेरी भाभी अपने पति और दोनों बच्चों के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गई थी। वो अक्सर अली हुसैन के अफेयर का भी विरोध करती थी।
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी महिला की तलाश में जुट गई। उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि मामला हत्या है या फिर आत्महत्या।