स्वर्ण व्यवसायी कि पत्नी से महाराष्ट्र के शातिर युवक ने ब्लैकमेल करके ठगे करीब 50 लाख रुपये
समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी कि पत्नी से महाराष्ट्र के शातिर युवक ने ब्लैकमेल करके ठगे करीब 50 लाख रुपये। सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर युवक को समस्तीपुर साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के चिकली के रहने वाले योगेश सुरेश चौथे के रूप में कि गई है। पुलिस ने उक्त आरोपी को मगरदही घाट स्थित एक मॉल के पास से गिरफ्तार किया है।

मामला समस्तीपुर जिलें के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है जहां एक स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। पिछले करीब छह वर्षों से दोनों के बीच बातचीत होती रही और धीरे-धीरे यह रिश्ता वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपी ने वीडियो रिकार्ड कर लिया था।
आरोपी युवक ने महिला का विश्वास जीतकर उससे रुपए उधार लेने शुरू किए। शुरुआत में महिला ने रुपए दे दिया, लेकिन धीरे-धीरे युवक ने इसे अपनी आदत बना लिया और जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने कॉलिंग वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
आरोपी ने महिला से करीब 25 लाख 13 हजार 500 रुपए नगद और उतने ही मूल्य का करीब 263.8 ग्राम सोना ब्लैकमेलिंग के जरिए ठग लिया। आरोपी कई बार समस्तीपुर आ चुका था और चोरी-छिपे महिला उससे मिलती भी थी। इसी दौरान आरोपी महिला से कैश और गोल्ड लेता था। इसी दौरान जब पीड़िता के पति को इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने पत्नी से साइबर थाने में आवेदन दिलवाकर इसकी शिकायत कराई।
फिर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस की सलाह पर महिला ने आरोपी से संपर्क किया और अधिक रुपए देने का लालच देकर उसे मुंबई से समस्तीपुर बुलाया। जैसे ही वह मुंबई से ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचा और मगरदही घाट स्थित मॉल के पास आया, पहले से मौजूद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक के द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी का मोबाइल खंगाला तो उसमें दर्जनों महिलाओं और युवतियों के साथ आपत्तिजनक चैटिंग और तस्वीरें मिलीं। जिसको लेकर पुलिस को आशंका है कि आरोपी अब तक देशभर की कई महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक की मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।