उजियारपुर: ससुराल आए युवक ने ज़हर खाकर दी जान, पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
समस्तीपुर, बिहार। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ ससुराल आए एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोये सहनी के रूप में हुई है, जो हलई के कौवा चौक मरीचा गांव के रहने वाले थे।

मृतक के साले संतोष कुमार सहनी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मोये सहनी गुजरात में मजदूरी करते थे और कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटे थे। चार दिन पहले वह अपने ससुराल रायपुर आए थे।
तीन दिन ससुराल में रुकने के बाद, मोये सहनी अपनी बहन के पास केसोपट्टी गांव चले गए थे। सोमवार दोपहर वह वहाँ से बाइक लेकर सातनपुर चौक पहुँचे और एक कीटनाशक की दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदकर खा लिया। ज़हर खाने के बाद मोये सहनी ससुराल पहुँचे, जहाँ उन्हें बार-बार उल्टियाँ होने लगीं और मुँह से झाग निकलने लगा।
परिजन उन्हें आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। शुरुआती जाँच में, यह माना जा रहा है कि युवक ने यह आत्मघाती कदम पत्नी से हुए विवाद के चलते उठाया।
सूत्रों के अनुसार, मोये सहनी अपनी पत्नी को मायके से ससुराल चलने के लिए कह रहे थे, जिस पर पति-पत्नी में विवाद हुआ। पुलिस इस एंगल से भी मामले की गहराई से जाँच कर रही है। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने इस संबंध में बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है और मामले की सभी पहलुओं से जाँच की जा रही है। पुलिस जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जाँच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।








