RLM प्रत्याशी प्रशांत पंकज बोले “जनता की सेवा के लिए जीत जरूरी नहीं”, 86424 वोट मिलने पर जताया आभार
उजियारपुर विधानसभा से एनडीए से RLM प्रत्याशी प्रशांत पंकज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 हार गए। राजद के आलोक मेहता ने 16283 वोट से हराया। परिणाम के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत आम बात है। जनता की सेवा के लिए चुनाव जीतना जरूरी नहीं होता है।

दलसिंहसराय स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही उजियारपुर से चुनाव हार गया हूं, लेकन बिहार में हमारी सरकार फिर से बन रही है। जिस तरह से पहले जनता कि सेवा कर रहा था, आगे भी करते रहेंगे। चुनाव में मेरी तरफ से कहीं कुछ कमी रह गई होगी, उसकी हम आने वाले दिनों में समीक्षा करेंगे। उस कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे। ताकि भविष्य में जीत संभव हो सके।
प्रशांत कुमार पंकज ने आगे कहा कि उजियारपुर की जनता ने मेरे पर भरोसा जताया है, जिसके कारण मुझे 86,424 वोट मिले। जो कम नहीं हैं। हालांकि उनकी हार हो गई। इसकी वजह क्या रही, कहां पर चूक हुई, वरीय नेताओं के साथ बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे। वह जिस तरह से उजियारपुर के लोगों के लिए सहज उपलब्ध थे, उनके सुख-दुख के भागी बन रहे थे। वैसा ही कार्य आगे जारी रहेगा।
एनडीए के राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार प्रशांत कुमार पंकज को 86,424 वोट मिले थे, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को 1,02,707 वोट मिला है। इस तरह से 16,283 वोट से एनडीए प्रत्याशी की यहां से हार हो गई है। वहीं आलोक कुमार मेहता 2 बार से चुनाव जीत रहे थे और एक बार फिर क्षेत्र की जनता ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताया है।







