Bihar

खुशखबरी: बिहार में बन सकता है 03 और नए एयरपोर्ट, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने लिखा पत्र

बिहार में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी खुशी की खबर है। बिहार को जल्द ही मिल सकते है 03 और नए एयरपोर्ट क्योंकि केन्दीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर पुराने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण और नये एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन की मांग संबंधी पत्र लिखा है। अगर सरकार के द्वारा जल्द ही केन्द्र को जमीन उपलब्ध करा दिया जाता है तो बिहार के तीन जिलो मुजफ्फरपुर, रक्सौल और पूर्णिया में नया एयरपोर्ट बनाने का सपना साकार हो जाएगा केन्दीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बिहार के तीनों जगहों पर नये एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है।

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट: मुजफ्फरपुर शहर और उसके आसपास के लोगों को काफी दिनों से पताही एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उडने का इंतजार रहा है। उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी कहा जाने वाला शहर मुजफ्फरपुर रामायण सर्किट से जुडा हुआ है। जहां पर औद्योगिक, व्यवसायिक और सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यमान है। जब नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु थे, उस समय बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को आश्वासन दिया गया था कि एयरपोर्ट का सर्वे जल्द ही कराया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं अब एक बार फिर से केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।

रक्सौल एयरपोर्ट: भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल शहर से तीन किलोमीटर दूर स्थित पनटोका पंचायत स्थित सामरिक और व्यवसायिक महत्व रखनेवाला रक्सौल हवाई अड्डा बदहाल हो चुका है। जिसके कारण खाली पड़े भूभाग पर पहले सशस्त्र सीमा बल का कैम्प हुआ करता था आज वहां पर खेती की जा रही है। बताया जा रहा है की 1960 में हवाई अड्डा की परिकल्पना की गई थी और 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय सेना के विशेष लैंडिंग के लिए इसकी शुरुआत की गई। लेकिन बाद में 1968 में एयर सर्विस की शुरूआत भी की गई लेकिन 1970 में घाटे में जाने के कारण और यात्रियों की कमी के वजह से इस सेवा को बंद कर दिया गया और तब से वहां की स्थिति बदहाल है।

पूर्णिया एयरपोर्ट: बंगाल से सटे बिहार के पूर्णिया पूर्णिया जिलें में एयरपोर्ट की मांग लंबे अरसे से लगातार की जा रही है। इसके शुरु होने से सीमांचल के अलावा कोसी कमिश्नरी को भी लाभ मिलेगा। पूर्णिया के रास्ते से नेपाल और बंगाल से व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा। फिहलहाल लोगों को बागडोगरा एयरबेस या दरभंगा एयरपोर्ट के सहारे आवाहजाही करनी पड़ती है। इन दोनों एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहुंचने में जितना समय लगता है। उतना ही विमान से उतरने के बाद लोगों को गांव पहुंचने में समय लगता है। इस हिसाब से हवाई सफर के मायने नहीं रह जाते हैं। वैसे पूर्णिया पूर्व उत्तर बिहार का चाय के व्यापार का सबसे बड़ा हब है, जहां पर चाय से लेकर मकई का व्यापार बड़े पैमाने पर होता है।

पूर्णिया में 18 अगस्त 2015 को एयरपोर्ट सेवा बहाल करने की घोषणा उड़ान योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 52.18 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के लिए सरकार ने करीब 20.25 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराई थी। लेकिन जमीन अधिग्रहण को लेकर पेंच फंस गया जिसके बाद गोआसी के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। जिसके बाद एयरपोर्ट का काम अधर में लटक गया। उधर दरभंगा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब देखना है की इस बात को लेकर केन्द्र मंत्री ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है उसपर कितनी जल्दी प्रतिक्रिया दी जाती है।

Like & Follow for latest Updates| सस्ते रेट में यहाँ पर विज्ञापन के लिए संपर्क करें या व्हाट्सप्प करें: +918674830232

टेलीग्राम चैनल से जुडने के लिए यहां क्लिक करे


Show More
Back to top button
10 Lines on Maha Shivratri in Hindi International Mother Language Day: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त कब है Chandrayaan-3 अपना काम करना किया शुरू, दक्षिणी ध्रुव की सतह के बारे में हुआ ये खुलासा 10 Lucky Hindu Baby Girl Names and their meanings Starting with S अंजली अरोरा के दस ऐसे फ़ोटोज़ जिसे देखने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे Anjali Arora Hot Photos: ध्यान से देखे एक तिल दिखाई देगा सावधान! तरबूज खाने के बाद पानी या दूध पीने से इन बीमारियों को मिलता है निमंत्रण इस वर्ष मंगला गौरी व्रत 9 दिनों तक मनाया जाएगा, यहां देखें कब से शुरू होगा बिहारी लड़के का ब्रश करते हुए गाना “दिल दे दिया है” रातोंरात सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल क्या आपके बच्चा होली पर निबंध लिखना चाहते है और नही आ रहा तो यहां देखें 20 और शहरों में शुरू हुई Jio True 5G Services, देखे आपके शहर में हुआ या नहीं Wedding viral pics: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की अनदेखी हॉट वेडिंग पिक्स नहीं रही अब इस दुनिया में फितूर‘ और ‘कहानी -2’ की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा Surya Grahan 2022: अक्टूबर में सूर्य ग्रहण व ग्रहों का अजीब योग, इन राशियों के लोग रहें सावधान Gandhi Jayanti Quote 2022: बापू के ये विचार आपके जीवन में करेंगे बड़ा बदलाव M से शुरु होने वाले बेबी गर्ल का लेटेस्ट नाम और मीनिंग Sakshi Malik’s hot photoshoot wearing a silver backless dress, photos getting viral Avneet Kaur’s boldness blows her senses again at the age of 20. Anjali Arora MMS: Kaccha badam girl’s top 10 hot photo shoots
10 Lines on Maha Shivratri in Hindi International Mother Language Day: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त कब है Chandrayaan-3 अपना काम करना किया शुरू, दक्षिणी ध्रुव की सतह के बारे में हुआ ये खुलासा 10 Lucky Hindu Baby Girl Names and their meanings Starting with S

Adblock Detected

Please turn off your Adblocker to proceed.